पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 47वीं भव्य शोभायात्रा का आयोजन स्थानीय रामदेव महतो सामुदायिक भवन, मंगल तालाब से हुआ, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे पूजा-अर्चना के साथ हुई।
माननीय पटना साहिब सांसद रविशंकर कुमार, स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव, पटना की महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, गणमान्य अतिथि, पत्रकार बंधु और समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में शोभायात्रा आरंभ हुई। इस अवसर पर अतिथियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
शोभायात्रा चौक शिकारपुर, पटना साहिब स्टेशन (पूरब दरवाज़ा), मच्छरहट्टा (पश्चिम दरवाज़ा) होते हुए अपने गंतव्य गौरीशंकर मंदिर तक पहुँची। इस दौरान सम्पूर्ण पटना सिटी राममय हो उठा। रास्तेभर हजारों श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत करते रहे।
गौरीशंकर मंदिर के समक्ष बनाए गए मंच पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मंच की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी ने की, वहीं मंच का संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार ने किया।
समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्यों में शामिल रहे:
प्रभाकर मिश्रा, नरेंद्र कुमार, शिशिर कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, सुजीत सिंह कुशवाहा, मुरारी राय, विनय कुमार बिट्टू, सुधीर कसेरा, श्रवण चंद्रवंशी, संतोष कुमार सोनू, शंकर महतो, कीर्ति यादव, प्रमोद राज, विनीत नारायण सिंह, बाबु भाई, मुन्ना सरकार, गौरव कुमार सिंह, गौरव कुमार, गंगाधर गिरि, छोटू गिरि सहित अनेक सम्मानित सदस्य।
पूर्व मंत्री एवं विधायक नंद किशोर यादव एवं डॉ. अजय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण रही मुंबई की ढोल-ताशा पार्टी, जिसे श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य कलाकारों को मेडल एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ समितियों, बैंड पार्टियों, ऑर्केस्ट्रा व कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक विरासत और प्रभु श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना रहा।