बिहार

सः करमिकर सिंह की कमी हमेशा खलती रहेगी : जत्थेदार अवतार सिंह हित

Advertisements
Ad 4

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): तख्त पटना साहिब कमेटी के सदस्य करमिकर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा कि सः करमिकर सिंह एक बहुत ही पवित्र आत्मा थी और उन्होंने अपना सारा जीवन पंथ और कौम के लिए लगा दिया था। सः करमिकर सिंह सच्चे-सुच्चे ईमानदार छवि के निधड़क नेता थे, तख्त कमेटी को उनकी कमी हमेषा खलती रहेगी। करमिकर सिंह पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे बावजूद इसके उनका ध्यान हमेषा ही तख्त साहिब के विकास कार्यों पर लगा रहता और उनके चेहरे को देखकर उनकी बीमारी का अहसास ही नहीं होता था। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा कि उनका जाना परिवार के लिए ही नहीं बल्कि तख्त कमेटी सहित समुचे सिख जगत के लिए दुखद है।

Advertisements
Ad 2

जत्थेदार अवतार सिंह हित के इलावा तख्त कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, लखविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, हरबंस सिंह, चरनजीत सिंह, हरपाल सिंह भाटिया सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने सः करमिकर के निधन पर दुख का प्रगटावा किया। तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर द्वारा उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रमात्मा से अरदास की। 12 जनवरी को उनके मुकंदपुर निवास पर उनकी आत्मिक कल्याणता के लिए अन्तिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन