बिहार

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर शुक्रवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में बी समवाय के कार्यक्षेत्र में नवाबगंज गांव एवं सी समवाय के कार्यक्षेत्र ग्वारपूछरी गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में डॉ.घनश्याम पटेल, उप कमान्डेंट ( पशु चिकित्सा) क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।

Advertisements
Ad 1

पशु चिकित्सा शिविर से 66 सीमावर्ती पशुपालक के 329 पशु लाभान्वित हुए। जिसमें वाहिनी के प्रशिक्षक द्वारा मधुमक्खी पालन के तरीके तथा फायदे के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। एवं 56 वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कस्तूरी लाल द्वितीय-कमान-अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को मोटे अनाज के बारे में बताया और नियमित रूप से खाने में शामिल करने के लिए बताया गया।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण व 56वीं वाहिनी के अधिकारीगण,अधिनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र की मौत पर फुलवारी विधायक दुःखी

स्वयंसेवी संस्था प्रथम के कार्यकर्ताओं ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

नवल बाबु का कार्यकाल वैशाली जिला के इतिहास में सबसे सराहनीय रहा

error: