बिहार

निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना की ओर से रविवार 12 अक्टूबर को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और कुल 467 मरीजों ने पारस एचएमआरआई की आधुनिक तकनीक के साथ जांच एवं अनुभवी डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।

शिविर में बीपी, आरबीएस, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, आई स्कैनिंग, डेंटल स्क्रीनिंग सहित कई प्रकार की स्वास्थ्य जांच सेवाएं निःशुल्क दी गईं। इसके साथ ही लैब और रेडियोलॉजी सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी प्रदान की गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह शिविर शाम 4 बजे तक चला। मरीजों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था और पूरे दिन जांच और परामर्श का सिलसिला जारी रहा।

Advertisements
Ad 1

पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि पारस एचएमआरआई हमेशा आम जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। मरीजों के साथ अस्पताल का यह संबंध अटूट बना रहे, इसी उद्देश्य से इस तरह के निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया, जिनमें डॉ. अभिषेक चौधरी (आंतरिक चिकित्सा), डॉ. हेमंत कुमार (न्यूरोलॉजी), डॉ. जसविंदर सिंह (हड्डी रोग), डॉ. जावेद अनवर (कार्डियोलॉजी), डॉ. करण भार्गव (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी), डॉ. कुमार अभिषेक (पल्मोनोलॉजी), डॉ. मसीहुल्लाह (जनरल सर्जरी), डॉ. मोसर्रत शाहीन (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. नगमा क़मर (दंत चिकित्सा), डॉ. राजीव रंजन (बाल रोग), डॉ. रश्मी प्रसाद (ईएनटी), डॉ. शशि कुमार (नेफ्रोलॉजी), डॉ. स्मिता सिंह (स्त्री रोग), डॉ. सुधांशु कुमार (नेत्र विज्ञान), डॉ. सुकृति कुमारी (डाइटिशियन) और डॉ. विकास कुमार (यूरोलॉजी) शामिल थे। सभी डॉक्टरों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: