बिहार

मध्य विद्यालय स्कूल में दीक्षांत सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

नालंदा, राकेश। नालंदा के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत दीपनगर स्थित मध्य विद्यालय दीपनगर में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के बीच प्रगति पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर मध्य विद्यालय दीपनगर के प्राचार्य अशोक कुमार चौधरी ने परीक्षा में अव्वल रहे कक्षा 8 के बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं प्रगति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज कुमार समेत काफी संख्या में बच्चों के गार्जियन उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad 2

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह दीक्षांत समारोह में गणमान्य लोगों ने कहा कि बच्चों के स्वर्णिम विकास में शिक्षकों और अभिभावकों को समन्वित प्रयास जरूरी है। बच्चों के बीच समय-समय पर अलग-अलग एक्टिविटी कराने से उनके शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है।
मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों के मनमोहक कलाकारी देख अभिभावक और शिक्षक काफी प्रसन्न हुए।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन