अररिया(रंजीत ठाकुर): पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन को ले कर आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को सिकटी प्रखंड के बोकन्तरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति का गठन एवं प्रथम बैठक का आयोजन यूनिसेफ बिहार, सीसीएसटी बिहार, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, सेव द चिल्ड्रन, जिला प्रशासन अररिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस बैठक में बच्चों की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई इस बैठक का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया वही सेव द चिल्डरेन के जिला समन्वयक नाजिश अहमद ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए सिकटी प्रखंड और पलासी प्रखंड के जागरण कल्याण भारती की ओर से प्रतिनिधि त्रिवेणी कुमार मंडल ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि सिकटी प्रखंड के 14 पंचायत एवं पलासी प्रखंड के 21 पंचायत में बाल संरक्षण समिती का गठन करना है ।
आज सिकटी प्रखंड में एक एवं पलासी प्रखंड में एक पंचायत स्तरिय बाल संरक्षण समिती का गठन किया जा चुका है अन्य पंचायत में भी इस कार्य को करना है पलासी प्रखंड में गठन करने के लिए सभी मुखिया को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की ओर से निवेदन किया गया है इस बैठक में पंचायत के उप मुखिया श्रीमती सलीमा खातून वार्ड सदस्य गायत्री देवी निर्मला देवी राधा देवी बिंदु देवी सुनैना देवी को एवं सरपंच प्रकाश पासवान sadas बनाया जा सदस्य बनाया गया उपस्थित सभी वार्ड सदस्य एवं पंच ने पंचायत के मुखिया रामदेव पासवान को माला पहनाकर अध्यक्ष बनने का स्वागत किया।