बिहार

आभासी माध्यम से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बुधवार को हेरिटेज सोसाइटी तथा श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय, किला रोड, पटना सिटी के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र के प्रगतिशील नेतृत्व में आभासी माध्यम से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ किया गया। जिसका विषय था एंसियंट स्कल्पचर हेरिटेज ऑफ बिहार।

यह कार्यक्रम दिनांक 5.4. 2023 को संध्या 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ तथा यह कार्यक्रम 14 दिनों तक चलेगा एवं यूट्यूब पर पाठकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटक डॉ संजय कुमार मंजुल संयुक्त निदेशक आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ संजय कुमार मंजुल ने मुख्य अतिथि के रूप में हेरिटेज सोसाइटी का उद्देश्य तथा इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में अपनी प्राचीन कलाकृति, अपनी संस्कृति को आछुन्न बनाए रखने पर बल दिया।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनन्ताशुतोष द्विवेदी डायरेक्टर जनरल हेरीटेज सोसाइटी ने किया तथा अध्यक्षीय भाषण श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने किया । उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्राचीन काल में बिहार विशाल साम्राज्य, शिक्षा केंद्रों तथा संस्कृति का गढ़ था। उन्होंने अपने भाषण में बोधगया, राजगीर, पावापुरी,नालंदा, वैशाली, शेरशाह सूरी,गोलघर का जिक्र किया। बिहार की धरती प्राचीन से कला एवं चित्रकला हेतु प्रसिद्ध रहा है।

कार्यक्रम का संचालन अनन्ताशुतोष द्विवेदी ने किया उन्होंने आज के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों , छात्रों से इसमें रूचि लेने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अंबुज किशोर झा, डॉ विकास कुमार, डॉ ज्योति शंकर सिंह, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ उमेश कुमार, प्रो अरुण कुमार, डॉ रेशमा सिन्हा, डॉ के के धर, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ विनय कुमार अंबेडकर, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र,छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

error: