अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के द्वारा मोटर साइकिल चोरी के आरोप में फारबिसगंज व नरपतगंज प्रखंड के दो युवक सहित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार करते हुए तीन मोटरसाईकल बरामद किया है। जिला पुलिस कार्यालय मोरंग से मिली जानकारी के अनुसार विराटनगर के मालपोत (भूमि रजिस्ट्रेशन )कार्यालय के सामने से बेलबारी नगरपालिका के 60 वर्षीय बम बहादुर खवास के नाम से रहे 25 प 1945 नम्बर के मोटरसाइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट को बदल कर भारतीय BR35802 का नम्बर प्लेट लगा कर ला रहे
जांच में किसी प्रकार का कोई वैध कागजात नहीं होने पर शक के आधार पर अररिया जिले के प्रखंड नरपतगंज,ग्राम लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 10 निवासी 25वर्षीय शुशिल कुमार यादव तथा पोसदाह पंचायत के 25वर्षीय शौरभ कुमार यादव व सुनसरी जिले के देवानगंज निवासी 18 वर्षीय राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले में चोर सक्रिय दिख रहे हैं। लगातार भारतीय क्षेत्र से चोरी कर नेपाल के शहरों में ले जाकर बेच देता हैं तथा नेपाल से चोरी कर भारतीय क्षेत्र में लाकर शराब तस्करी में प्रयोग किया जाता है।