उत्तरप्रदेशक्राइमताजा खबरें

सीएसपी संचालक से एक लाख सत्तर हजार की हुई लूट

बलिया(संजय कुमार तिवारी): सीएसपी संचालक के करीबी से 1,70.000 रुपए नगद, पल्सर गाड़ी एवं मोबाइल हथियार के बल पर छीने जाने की सनसनीखेज घटना मनियर थाना क्षेत्र के महिंद्रा ढाले पर सोमवार के दिन लगभग 11:30 बजे के आसपास प्रकाश में आयी है‌। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन ताडा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। सीएसपी संचालक सहित जिस व्यक्ति के साथ लूट की घटना घटी है पुलिस उसे थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है ।मामले के विषय में बताया जाता है कि अख्तर अंसारी की बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के खादीपुर( सुल्तानपुर )गांव में सीएसपी चलाताहै ।उसी सीएसपी का पैसा निकालने मनियर स्टेट बैंक में मनीष यादव निवासी खादीपुर आया था। वह बैंक से 1,70.000 करीब 11बजकर25मिनट पर निकालकर ले जा रहा था कि महिंद्रा ढाले के पास दो अपाची बाइक पर चार सवार वहां पहले से खड़े थे। उसे रोक कर उसके सिर पर चोट करके पाकेट से पैसा निकाल कर उसकी पल्सर बाइक और मोबाइल छीन कर मनियर के तरफ भाग गए। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करने की पूरी प्रयास की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की अभी जांच पड़ताल चल रही है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

DGP विनय कुमार ने कहा, पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की बेधड़क शिकायत दर्ज कराएं नागरिक

बिहार में बड़ा आईपीएस फेरबदल, कार्तिकेय शर्मा बने PATNA के नए एसएसपी

error: