अररिया(रंजीत ठाकुर): अखिल भारतीय कुर्मी महासभा अररिया जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक शनिवार को बथनाहा मंडल चौक के समीप आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नव मनोनीत जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय अधिवक्ता ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कुर्मी महासभा का गठन 1895 ई में स्वर्गीय रामधनी सिंह के नेतृत्व में पटना में किया गया था जो आज की तारीख में देश के 22 राज्यों में संगठन मजबूती के साथ अपना काम कर रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव रहे डॉक्टर एल पी पटेल हैं.
उन्होंने अपने समाज की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 4 राज्यों के मुख्यमंत्री कुर्मी जाति के ही हैं जिसमें सर्वप्रथम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत है तो वहीं राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं ने शरद पवार, प्रफुल पटेल, अनुप्रिया पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वसुंधरा राजे सिंधिया, चंद्रबाबू नायडू है। उन्होंने अखिल भारतीय कुर्मी महासभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश में हम लोगों की आबादी 32 करोड़ के लगभग है जबकि बिहार में 16% के लगभग कुर्मी जाति की आबादी है । उन्होंने आज के बैठक के संदर्भ में बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य अररिया जिला में अधिकाधिक लोगों को संगठन से जोड़ना तथा उनके हक एवं अधिकार की लड़ाई का आवाज बुलंद करना । उन्होंने अस्पष्ट लफ्जों में कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोग इस संगठन में आ सकते हैं इस संगठन का राजनीतिक पार्टी से कुछ भी लेना देना नहीं है सभा को पारसनाथ , बासुकीनाथ , चंदन पटेल, प्रकाश सिंह पटेल, विजय कुमार राय, राकेश कुमार , बथनाहा पंचायत के मुखिया अरुण मंडल , संतोष पटेल ,संजय राय, दिलीप राय ,शेखर मंडल, मनोज पटेल, विनोद पटेल, आनंद पटेल, सुदीप राय, भावेश राय आदि लोगों ने संबोधित किया वही सभा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।