बिहार

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 5 दिसम्बर  प्रधानमंत्री कार्याल के वरिष्ठ अधिकारी सुजेष चन्द्र सिन्हा तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए। तख्त साहिब के ग्रन्थी साहिब द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह एवं मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं गुरु गोबिन्द जी के जीवन पर आधारित एक पुस्तक भेट की गई।
सः जगजोत सिंह सोही ने उन्हंे तख्त पटना साहिब के इतिहास की जानकारी दी और बताया कि नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हांेने ने अब तक 2 बार तख्त पटना साहिब नतमस्तक होकर गुरु महाराज का आर्षीवाद प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इस बार तख्त पटना साहिब में गुरु महाराज का प्रकाष पर्व 25 से 27 दिसम्बर को मनाया जाना है जिसकी तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही है और तख्त साहिब कमेटी द्वारा केन्द्र एवं बिहार की सरकार के पास जो भी मांग रखी जा रही है उन्हंे पूरा किया जा रहा है और जल्द ही कंगनघाट में नए कोरीडोर का कार्य भी षुरु होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त इस बार अनेकों रेलगाड़ीयांे के तख्त पटना साहिब स्टेषन पर अस्थाई ठहराव की मांग रेलवे प्रषासन के पास रखी गई थी जिसे स्वीकारयू कर लिया गया है।

Advertisements
Ad 1

सुजेष चन्द्र सिन्हा ने कहा कि उन्होंने तख्त पटना साहिब के बारे में काफी सुना था मगर कभी दर्शन का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद उनकी दर्षनों के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई और आज उन्होंने अपनी पत्नी के संग आकर गुरु महाराज के समक्ष माथा टेका। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी सुकून मिला और जल्द ही अ बवह अपने बच्चों के संग गुरु महाराज के दर्षनों के लिए आएंगे।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

शिक्षक और स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाता सूचीं बनाने में राजद के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं : कुमर राय

error: