यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र चकिया गांव का मामला बताया जा रही हैं। जहां अपहरण के 9 दिन बाद भी युवक का सुराग न मिलने पर परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय क़ी गुहार लगाई हैं। प्रशासनिक अधिकारी को दिया पत्रक । शनिवार को हाथों में एफ आई आर की कॉपी लेकर बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे ये अन्नू गुप्ता के परिजन है । परिजनो का कहना है कि अन्नू अपने ही गांव चकिया में बीते 20 जनवरी को एक तिलकोत्सव के कार्य्रकम में गया था उसके बाद वहां से वापस नही आया ।परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहि पता नही लग पाया हैं। जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पर घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी 13 वर्षीय अन्नू गुप्ता का कोई सुराग नही मिल पाया है लिहाजा वो लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आये हुए है।