बिहार

नीतीश का विकास श्याम की आवाज” जनसंवाद पदयात्रा कार्यक्रम “गांव गांव – पांव पांव” में निपटा रहे लोगों की समस्याएं : श्याम रजक

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी ( सु )विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसंवाद यात्रा के तीसरे चरण के पहले दिन पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव जदयू श्याम रजक द्वारा पुनपुन प्रखंड के लखनपार पंचायत के चिनियाॅबेला, लक्ष्मीनियाटोला, लोदीपुर, दुलारपुर, लखनपार, हर्रेचक, सबलपुर, फहीमपुर, श्रीपालपुर, ठिकापर, रसीलचक सहित कई गांवों को भ्रमण किये. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.इस यात्रा में श्याम रजक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से मिले समस्याओं को निकारण हेतु सबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया.गांव मे बिना बजह दिन मे घर मे जलाए जा रहे बिजली बल्ब को जागरूक कर ऑफ करवाए। श्याम रजक द्वारा ग्रामीणों की मांग को अपने स्तर से विभाग को अवगत कराकर बिजली की जर्जर तार, जले एवं कम केवी के ट्रांसफार्मर, पानी, शिक्षा, सड़क, नल-जल, कृषि, इन्दिरा आवास, पुलिया, छठ घाट संबंधित जनता की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुने तथा स्थानीय कार्यो को तत्काल संबधित विभाग के पदाधिकारीगण को फोन पर बात कर निष्पादन कर दिया गया एवं शेष बचे समस्याओ को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

सरकार द्वारा संचालित विकास कार्य एवं योजनाओं को ग्रामीण जनता तक बताया गया तथा सम्पन्न हुए शेष बचे हुए विकास कार्य एवं योजनाओं को कराने का प्रयास किया जा रहा है. मैं अपना कार्य पूर्व की तरह जनता के बीच रहकर आप सभी का सेवा के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का सर्वागीण विकास के लिए कार्य कर रहें है. साथ ही हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।आप सभी का ऐसे ही स्नेह एवं आशीर्वाद मिलता रहे तो एक दिन हर क्षेत्र में अपना बिहार राज्य विकास के मामले में देश मे प्रथम स्थान पर पहुँच सकता है।

Advertisements
Ad 1

इस जनसंवाद यात्रा में जदयू जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पुनपुन प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार साहनी, पुनपुन नगर अध्यक्ष रितेश कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ भोला, लखनपार पंचायत अध्यक्ष चंदन सहनी, सुरेन्द्र सिंह मदारपुर, महेन्द्र सिंह रसिलचक, योगी सिंह सत्तगुरू, ओम सिंह, सत्येन्द्र सिंह, मनीष कुमार, बराह पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार, कुश सिंह, अरूण सिंह, राकेश रंजन, दीलीप पासवान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल रहें।

Related posts

राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों की अच्छी शिक्षा जरूरी : नंदकिशोर

बिना सूचनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, जमकर उड़ाई जा रही है मापदंड की धज्जियां

हवन व पूजा के साथ 48 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ सम्पन्न

error: