बिहार

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

अररिया, रंजीत ठाकुर : स्थानीय विद्यालय सुलोचना देवी डॉ० डी० एल० दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा फारबिसगंज में बुधवार को नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पूर्व उन्होंने मां भगवती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित किया तथा आचार्य, आचार्या और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बरकरार रखते हुए भैया बहनों का सर्वांगीण विकास करने का भी निर्देश दिया।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

भैया/बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अपने लक्ष्य को परिश्रम के बदौलत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व प्रधानाचार्य के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके द्वारा छोड़े गए कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इसी मिट्टी का बेटा हूं। यही आकर्षण मुझे यहां तक खींच लाया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव शिवनारायण दास भानु , मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय , अरविंद कुमार दास, अनिल कुमार, संतोष कुमार, शबनम देवी, रिया कुमारी, विनोद कुमार राय, जया कुमारी, जयंती कुमारी, आयुषी सिंह और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

अररिया सदर अस्पताल में आग : क्या कर रहे थे अधिकारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर

बैरिया बस स्टैंड से 11 किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार!

error: