चंडीगढ़(विजय नरूला): भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू व प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता से विचार-विमर्श के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवरबीर सिंह टोहड़ा द्वारा अपनी नई टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 8 वाइस प्रैजीडैंट, 3 जनरल सैक्रेटरी व 8 सैक्रेटरी के अलावा अन्य 5 लोगों को शामिल किया गया है।
वाइस प्रैजीडैंट में गुरमनदीप सिंह टिवाणा को सरहिंद, अभिषेक धवन को फिरोजपुर, प्रतीक कपूर को अमृतसर अर्बन, सुखबीर सिंह को रोपड़, हर्शिल गर्ग को बरनाला, अमृतपाल सिंह डाली को जालंधर, गौतम अरोड़ा को अमृतसर अर्बन, प्रिया शर्मा को लुधियाना की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जनरल सैक्रेटरी में अभास शाकिर को होशियारपुर रूर, अरमान बराड़ को मुक्तसर साहिब, नीतिन गिद्दड़बाहा को गिद्दड़बाहा की कमान सौंपी गई है
इसी तरह से सैक्रेटरी के रूप में अनुज खोसला को पटियाला अर्बन, तरुण जोशी को तरनतारन, आशु अंबा को अमृतसर रूरल, भारत महाजन को कपूरथला, गौरव क्ककड़ को फरीदकोट, निहारिका कमल को मोहाली, हर्श बारी को लुधियाना, जय कुमार सिंग संधू को तरनतारन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रशांत गंभीर, जतिन सूद, रमनदीप बजाज, नीरज शर्मा व अंकित सैनी को भी अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं।