फुलवारीशरीफ, अजित। शनिवार को शाम लीला एंड लीला सेलिब्रेशन, सुशील सिनेमा के पास, फुलवारी शरीफ, में एनडीए पटना ग्रामीण के तत्वाधान में फुलवारी विधानसभा की एनडीए के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं ने पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी सांसद रामकृपाल यादव का भव्य स्वागत किया।
एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा की विपक्ष आरोप लगा रहा है की राम कृपाल यादव मोदी और नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा की, हां मैं लड़ता हूं क्योंकि मोदी और नीतीश का चेहरा विकास का चेहरा है लेकिन विपक्ष जिस चेहरे पर चुनाव लड़ रहा है वो चेहरा जंगलराज, भ्रष्टाचार, परिवादवाद और तुष्टिकरण का चेहरा है. पाटलिपुत्र की जनता को पता है कि किसके चेहरे पर वोट देना है.
एक तरफ राजा की बेटी है तो दूसरी तरफ रंक. उन्होंने कहा फोर लेन और सिक्स लेन सड़क पर खड़ा होकर विपक्ष पूछ रहा है कि विकास कहां है? फुलवारी बेऊर और एम्स रोड में नमामि गंगे से एसटीपी का निर्माण हो चुका है. एम्स के पास बड़ा नाला का निर्माण शुरू है ईएसआईसी का नया अस्पताल बन गया है. एम्स गोलंबर से अनीसाबाद तक एलिवेटेड रोड की प्रक्रिया अंतिम चरण में है तो सिपारा से पुनपुन एलिवेटेड सड़क का निर्माण अंतिम चरण में है.फिर भी विपक्ष की विकास नहीं सूझ रहा है।
राम कृपाल यादव ने कहा की जहां मोदी गरीबों को मुफ्त घर, राशन, आयुष्मान कार्ड दे रहे हैं वहीं विपक्ष पटना से लेकर इतना जमीन और फार्म हाउस खरीद लिया है की मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है. इस बैठक में पूर्व विधायक अरुण मांझी, नंदकिशोर कुशवाहा समेत जदयु भाजपा हिंदुस्तानी एवं मोर्चा समेत एनडीए के बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।