बिहार

श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में नैक कमिटी की बैठक संपन्न

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय, पटना सिटी के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र की अध्यक्षता में 12:30 बजे नैक कमिटी के सदस्यों की अति आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक डॉ विकास कुमार, वितेक्षक डॉ० फजल अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ० अरुण कुमार, डॉ० उमेश कुमार, डॉ के.के. धर सहित महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र ने नैक के महत्व को सभी सदस्यों के बीच रखा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय एवं बिहार सरकार का काफी दबाव है कि महाविद्यालय का नैक कराना है अन्यथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिलने वाली सहायता नहीं प्राप्त होगी। डॉ० अंबुज किशोर झा विभागाध्यक्ष ने भी अपना विचार सदस्यों के बीच रखा। नैक समन्वयक डॉ० विकास कुमार ने नैक से संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से अपना विचार रखा।

उन्होंने सभी सदस्यों के समक्ष एक एक बिंदु पर अपना प्रकाश डाला तथा इस हेतु सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील किया।

Advertisements
Ad 1

महाविद्यालय की प्रतिष्ठा हम सब की प्रतिष्ठा है इसे हम उच्च प्राथमिकता देनी है। महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० रेश्मा सिन्हा अपने विभाग का नैक से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जहां कहीं भी आवश्यकता हो हम मदद के लिए तैयार हैं।

नैक समन्वयक उपस्थिति पंजी का सभी बिंदुओं पर अपनी तैयारी हेतु आग्रह किया। नैक की अगली बैठक दिनांक 19.01.2023 को रखा गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ० अरुण कुमार के सहित महाविद्यालय के सभी प्रशासनिक पदों पर कार्यरत शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: