बिहार

मेरा आधा सपना ही पूरा हुआ : नंदकिशोर

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने राजधानी में गंगा नदी के किनारे दीघा से गायघाट  तक बनी सड़क के लोकार्पण पर कहा कि मेरा आधा सपना पूरा हुआ। पूरा सपना तब साकार होगा जब गायघाट से दीदारगंज तक पथ बन जायेगा। इसके साथ ही मालसलामी में रेल लाइन के बदले सड़क बन जाएगी।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि गंगा किनारे पथ बनने से पटना साहिब के लोगों के आवागमन में सहूलियत होगी।  इस पथ के लोकार्पण से पटना साहिब के लोगों का अभी आधा सपना ही साकार हुआ है। पूरा सपना तब पूरा होगा, जब इसका विस्तार करते हुए दीदारगंज तक सड़क बन जाएगी,  पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक को हटा कर  सड़क बन जाएगी। श्री यादव ने  कहा कि पटना साहिब की जनता लंबे समय से दीघा से गायघाट और गायघाट से दीदारगंज गंगापथ और मालसलामी रेललाइन सड़क का सपना देख रही है।

Advertisements
Ad 1

यह पथ निर्माण पूरा हो जाता है, तो उनका सपना साकार होने से कम नहीं है। इसके अलावा कंगनघाट और पटना घाट की कनेक्टिविटी अशोकराज पथ  से भी करनी है। श्री यादव ने मांग की है कि गंगा नदी के किनारे पथ निर्माण की लंबित योजनाओं का काम शीघ्र पूरा किया जाये।  गायघाट से दीदारगंज और मालसलामी रेललाइन सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूरा कराने की सरकार पहल करें ताकि पटना साहिब क्षेत्र के लोगों की कनेक्टिविटी सहज और सरल हो।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: