अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में मैट्रिक परीक्षा से पूर्व अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष अभियान के पहले दिन 17 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना का टीका लेने वालों में 15 से 18 साल के किशोरों की भागीदारी अधिक देखी गयी। गौरतलब है कि 15 फरवरी से पूर्व जिले में अधिक से अधिक किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में 07 व 08 फरवरी और 10 व 12 फरवरी को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जाना है।
अभियान के पहले दिन 17 हजार लोगों का हुआ टीकाकरण :
अभियान के पहले दिन जिले में कुल 17 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने बताया कि पहले दिन संचालित अभियान के क्रम में 2, 667 लोगों को टीका का पहला, 14, 205 लोगों को टीका का दूसरा व 136 लोगों को टीका का प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया गया। पहले दिन टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के किशोर कोरोना टीकाकरण को लेकर बेहद उत्साहित है। लिहाजा 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण को लेकर निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 50 फीसदी किशोरों का टीकाकरण संपन्न हो चुका है।
रानीगंज में सबसे अधिक टीकाकरण :
जानकारी देते हुए डीआईओ डॉ मो मोईज ने बताया कि अभियान के क्रम में फारबिसगंज में 3, 404, अररिया में 3,352, सिकटी में 1,472, भरगामा में 1,613, नरपतगंज में 2,127, रानीगंज में 2,070, पलासी में 1,316, कुर्साकांटा में 602 व जोकीहाट प्रखंड में सबसे कम 548 लोगों को टीकाकृत किया गया।
50 फीसदी से अधिक किशोरों का हो चुका टीकाकरण :
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि जनवरी माह के पहले सप्ताह से जिले में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित लक्ष्य 2.11 लाख की तुलना में 1।10 लाख किशोरों का टीकाकरण हो चुका है। शुरूआती दौर में टीका लेने वाले किशोर दूसरे डोज के लिये निर्धारित अवधि भी पूरा कर चुके हैं। लिहाजा किशोरों के शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में मैट्रिक परीक्षा से पूर्व अधिक से अधिक किशोरों के टीकाकरण को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं।