बिहार

पटना जिला में समर कैंप गतिविधियों का जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार शिक्षा विभाग एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से पटना जिले के सरकारी विद्यालयों और समुदायों में संचालित समर कैंप का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना श्रीमती पूनम कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने दानापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय तुरहा टोली, मध्य विद्यालय सरारी, प्राथमिक विद्यालय मकदूमपुर तथा फुलवारी शरीफ प्रखंड के मध्य विद्यालय नवादा एवं प्राथमिक विद्यालय बोचाचक का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने समर कैंप में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया, जिनमें वार्म-अप गतिविधियाँ, गणितीय चर्चाएं, शाब्दिक पहेलियाँ और ‘माथापच्ची’ खेल शामिल थे। प्रमुख गतिविधि “कहानी ट्रेन” के अंतर्गत बच्चों को ‘हरिपुर गांव की कहानी’ सुनाई जा रही थी, जिसमें गणितीय संक्रियाओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर बच्चों की संख्यात्मक समझ को विकसित किया जा रहा था।

Advertisements
Ad 1

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कहानी के माध्यम से गणितीय कौशल के विकास में यह गतिविधि अत्यंत उपयोगी है, इसलिए प्रतिदिन इस तरह की कहानी गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान दानापुर एवं फुलवारी शरीफ प्रखंड के के. आर.पी. अतुल कुमार भी उपस्थित रहे। समर कैंप को सफल बनाने में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से घनश्याम कुमार, गीता देवी एवं राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: