तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): संवैधानिक मीटिंग में नगर कौंसिल तलवाड़ा की अध्यक्षा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव 10 मतों
के साथ हुआ पारित। तकरीबन दो महीने से “नगर कौंसिल तलवाड़ा” की अध्यक्षा के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का मत एक पहेली बना हुआ था परंतु आज यह पहेली उस वक्त सुलझ गई जब “नौ पार्षदों और हल्का विधायक श्री अरूण डोगरा जी की वोट के साथ अध्यक्षा मोनिका शर्मा जी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को पास कर दिया गया।
अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पार्षदों ने तारीख़ 12 जनवरी 2022 को एक एजेंडा प्रधान मोनिका शर्मा अन्य सभी पार्षदों ,कार्यकारी अधिकारी तलवाड़ा और हल्का विधायक दसूहा के नाम भेजा गया जिसके अनुसार तयशुदा वक्त 14 जनवरी 2022 को दोपहर तीन बजे नगर कौंसिल तलवाड़ा के कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से” कोविड- 19″ की रोकथाम हेतु जारी सभी नियमों का पालन करते हुए एक सभा बुलाई गई और पार्षद जोगिंदर पाल को सर्वसम्मति के साथ इस सभा का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मीटिंग की समस्त कार्यवाही को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया और जोगिंदर पाल ,विकास चंद्र,मुनीश चड्डा,दीपक अरोड़ा, शैली आनंद,सुमन दुआ,परमिंदर कौर ,सुरिंदर कौर ,तरनजीत सिंह और हल्का विधायक दसूहा की वोट के साथ अध्यक्षा मोनिका शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।