बिहार

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ औचक निरीक्षण करने पहुँचे विधायक

फुलवारीशरीफ (अजित) गुरुवार को फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बेहद शर्मनाक घटना घटी जब क्षेत्रीय विधायक गोपाल रविदास औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे. यह दौरा स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने हेतु किया गया था.

निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर डॉ. संगीता कुमारी द्वारा एक मरीज के परिजन से अनुचित व्यवहार किया जा रहा था. विधायक ने डॉक्टर को संयम बरतने की सलाह दी तो डॉक्टर ने पलटकर कहा — “आप कौन हैं.” जब विधायक ने स्वयं को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बताया, तब भी डॉक्टर ने उन्हें पहचानने से इनकार किया और अपशब्द कहे.विधायक ने तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी. लेकिन दूरभाष पर भी डॉक्टर ने विधायक पर इलाज में बाधा डालने का झूठा आरोप लगाया.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

मरीज रमेश कुमार, निवासी खलीलपुरा, ने बताया कि डॉ. संगीता बिना जाँच के इंजेक्शन दे रही थीं. जब उनके परिजन ने आपत्ति जताई तो डॉक्टर ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया. इस पर विधायक ने उन्हें मृदुभाषी बनने की सलाह दी, जिस पर डॉक्टर उनसे भी बहस करने लगीं. विधायक गोपाल रविदास ने डॉक्टर से बार-बार क्षमा मांगने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं मांगी और विधायक से उलझती रही.

विधायक गोपाल रविदास ने कहा डॉक्टर के कहने पर सुरक्षा गार्ड मोहम्मद अली ने भी उनसे दुर्व्यवहार किया और उन्हें रोकने की कोशिश की. यह न सिर्फ जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन भी है.यह पूरी घटना चिकित्सा नैतिकता और सरकारी सेवा नियमों का खुला उल्लंघन है. हम स्वास्थ्य विभाग से आग्रह करते हैं कि डॉ. संगीता कुमारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा उन्हें तत्काल सेवा से निलंबित कर जाँच आरंभ की जाए. विधायक के समर्थकों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.

Related posts

श्री राणी सती दादी जी ट्रस्ट ने अनन्या बूबना को किया सम्मानित

जिले में 100 दिनों तक चलेगा सघन टीबी उन्मूलन अभियान

NMCH अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत से जमकर हंगामा

error: