फुलवारीशरीफ, अजित। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को पटना में “साझी शहादत–साझी विरासत रक्षा संकल्प मार्च” निकाला गया. यह मार्च जी. पी. ओ. गोलम्बर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक गया, जिसमें भाकपा (माले) के फुलवारीशरीफ विधायक काॅ. गोपाल रविदास सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
मार्च के समापन पर वीर कुंवर सिंह पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काॅ. रविदास ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि “वीर कुंवर सिंह, पीर अली खान, जुल्फिकार अली, हैदर अली और जीवधर सिंह जैसे अमर सेनानियों की कुर्बानी हमारी साझी विरासत है, जिसकी हिफाजत आज और भी जरूरी है.”इस मौके पर विधायक गोपाल रविदास ने हाल ही में कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने केंद्र सरकार से इस घटना की गंभीर जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
इस कार्यक्रम में भाकपा (माले) के बिहार राज्य सचिव काॅ. कुणाल, महानगर सचिव अभ्युदय, वरिष्ठ नेता के. डी. यादव, चक्रवर्ती, शहजादे आलम, पुनीत पाठक, विनय, महिला नेता विभा गुप्ता, प्रीती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए।