बिहार

विद्युत स्पर्षाघात से मिल संचालक की मौत!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे गौरीचक थाना क्षेत्र के चक रहीमा गांव में एक मिल संचालक की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई. मृतक मिल संचालक सतीश गोप उम्र 40 वर्ष राजनंदन गोप का बेटा था जो अपने मिल में मशीन के पास कुछ काम कर रहा था जहां अचानक करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements
Ad 1

स्थानीय लोगों ने बताया कि आटा मिल में कुछ खराबी आ गई थी जिसे वह मरम्मत कर रहा था .अचानक सतीश को करंट लग गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन लाइन कटवा कर किसी तरह अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया .सतीश गोप की मौत की खबर मिलते ही परिवार वाले विलाप करने लगे . मृतक सतीश गोप की पत्नी की मृत्यु करीब एक साल पहले ही हो गई थी.आटा मिल संचालक सतीश अपने पीछे 2 पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए हैं.एक साल के भीतर ही मां-बाप के असामयिक निधन से उनके तीनो बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था. तीनो बच्चे को रोता बिलखता देख आसपास के लोग भी काफी दुखी थे।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: