ताजा खबरेंबिहार

मौसम विभाग का बिहार में अगले 48 घंटे का अलर्ट, लोगों से सावधान रहने की अपील!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी पटना में रविवार की अहले सुबह से ही पटना, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 और 48 घंटे काे लेकर अलग-अलग अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान ओला गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवा का असर राज्य में देखा जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने पटना सहित अन्य जिलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

इस जिलों में मौसम में बदलाव होंगे-

Advertisements
Ad 2

उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार तथा उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद एवं दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कुछ भाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आकाशीय बिजली व गरज के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी