पटनासिटी(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): गुरु गोबिंद सिंह सदर अस्पताल की दीवारों पर स्वास्थ्य से जुड़ी आकर्षक पेंटिंग मरीजों को खूब लुभा रही हैं। दीवारों पर ऐसी पेंटिंग से मरीजों मे जागरूकता फैलेगी। पटनासिटी के एलएचबी स्कूल की छात्राओं ने अपने कला के प्रदर्शन दीवारों पर दिखाया और स्वास्थ्य से संबंधित पेंटिंग बनाकर लोगों को संदेश देने का काम कर रहे हैं।

खासकर स्वस्थ मातृत्व, बच्चे होने पर उसकी सही देखभाल, खान-पान और नवजात से जुड़ा अनेकों पेंटिंग में उकेरी गई आकृति संदेश देने का काम करेगी। बाहर से लेकर भीतर तक अलग-अलग दीवारों पर अलग-अलग रूपों में इसे उकेरा गया हैं। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि तस्वीरें लोगों को ज्यादा प्रभावित करती हैं। इसीलिए इसबार जागरूकता के लिए स्वास्थ्य पेंटिंग से अस्पताल की दीवारों को सुसज्जित किया जा रहा हैं। मरीज जब यहां आएंगे और दीवार पर रंगबिरंगी इस तरह पेंटिंग व उसकी तस्वीरों को देखेंगे तो उनमें सकारात्मक ऊर्जा आएगी।