बिहार

नगर निकायों के अधिकार छीनने के राज्य सरकार के प्रयास के खिलाफ पटना नगर निगम के पार्षदों की बैठक, विरोध का निर्णय

पटना, अजित : राज्य सरकार के द्वारा नगर निगम की स्वायत्तता एवं संप्रभुता को कमजोर कर उसे पर अपने तमाम निर्यात हो पर जाने के मुद्दे को लेकर सरकार के निर्णय के विरोध में विरोध में पटना नगर निगम के पार्षदों की बैठक स्वतंत्रता सेनानी हॉल दरोगा राय पथ पटना में आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरकार के हर उस निर्णय का विरोध हर स्तर सड़क/सदन/न्यायालय पर किया जाएगा।जहां नगर निकाय की स्वायत्तता तथा अधिकार पर हमला हो।राज्य
सरकार संविधान के 74 वें संशोधन के तहत निगम को प्रदत सभी संवैधानिक शक्तियों को छीन लेने पर आमादा है।

Advertisements
Ad 2

परंतु नगर निगम के सभी पार्षदों ने एकमत होकर यह ठान लिया है कि ऐसा नही होने दिया जाएगा।बैठक में पार्षदों ने कहा कि सरकार के निकाय विरोधी कानून-नियम के विरोध में पार्षदों के इस मुहिम का महापौर को नेतृत्व करना चाहिए।आज की बैठक में दर्जनों पार्षद ने भाग लिया।बैठक अयोजित करने के लिए पार्षदों ने पार्षद अनिता देवी,श्वेता रंजन,अमर टुट्टू, रजनीकांत तथा आशीष शंकर ने प्रमुख भूमिका निभाई। बैठक में सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।जिसको लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।शीघ्र ही पार्षदों के द्वारा अगला कदम उठाया जाएगा

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन