बिहार

सस्ती और आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए दवाएं : सम्राट चौधरी

पटना(न्यूज क्राइम 24): शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका जीवन रक्षक दवाएं आसानी से और सस्ती मिलनी चाहिए। उक्त बातें विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित एमक्लिनिक फार्मेसी के उद्घाटन के मौके पर कही।

उन्होंने कहा कि इस दवा दुकान के खुलने से आसपास के लोगों को जीवन रक्षक दवा आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। यहाँ पर जेनेरिक और एथिकल दवाओं के साथ – साथ बच्चों के प्रोडक्ट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स के साथ फ़ूड आइटम्स भी उपलब्ध हैं जो कि बिहार के लिए अच्छी पहल है।

वहीँ अपने संबोधन में एमक्लिनिक फार्मेसी के संस्थापक कुमार शुभम ने बताया कि बड़े अस्पतालों के नजदीक 24 घंटे फार्मेसी की दुकान उपलब्ध रहे और लोगों के घर तक दवा पहुंचे, यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि एमक्लिनिक एक रिटेल फार्मेसी और लाइफस्टाइल स्टोर है।

Advertisements
Ad 1

यहाँ पर होम डिलीवरी की भी सुविधा है। साथ ही डायग्नोस्टिक सर्विस, घर से सैंपल कलेक्ट कर जांच भी किया जाता है। कुमार शुभम ने बताया कि पटना में एमक्लिनिक के फार्मेसी स्टोर के साथ ही डेंटल क्लिनिक और पॉलीक्लिनिक के सेंटर का भी संचालन किया जा रहा है। जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी हम अपने नए स्टोर्स खोलने जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजवर्धन आजाद, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिंह, एमक्लिनिक फार्मेसी के पन्ना लाल, धीरज कुमार, डॉ. नैंसी, डॉ. प्रभात, अभिलाष कुमार, सानिध्य राज समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

error: