बिहार

प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस व जरूरी जीवन रक्षक दवाओं के साथ मेडिकल टीम रहेगी तैनात

अररिया, रंजीत ठाकुर महापर्व के दौरान स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहेगा। महापर्व के दौरान जहां जिले के प्रमुख छठ घाटों पर जहां एंबुलेस व जरूरी जीवन रक्षक दवाओं के साथ विशेष मेडिकल टीम तैनात रहेगी। वहीं छठ छठ घाटों पर चलंत चिकित्सा दल भी सक्रिय रहेगा। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने छठ महापर्व के दौरान विशेष एहतियात बरतने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया है। उन्होंने सभी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को छठ घाटों पर विशेष चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं छठ महापर्व के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये पीएचसी स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित रहेगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लोगों को ससमय उपलब्ध कराया जा सके।

अलर्ट मोड में रहेंगे स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी –

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि धार्मिक आस्था व विश्वास से जुड़े इस महापर्व की सफलता विभाग के लिये किसी चुनौती से कम नहीं। स्वास्थ्य अधिकारी पूर्व से चिह्नित संवेदनशील घाटों पर विशेष चिकित्सकीय इंतजाम सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे। सभी का मोबाइल ऑन रहना चाहिये। ताकि ससमय लोगों तक जरूरी मदद पहुंचायी जा सके। घाटों पर बने प्रशासनिक कैंप में मेडिकल टीम जरूरी चिकित्सकीय सामग्री के साथ उपलब्ध रहे।

सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे चिकित्साकर्मी –

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

महापर्व के दौरान जिले के चिह्नित प्रमुख छठ घाटों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस क्रम में नरपतगंज प्रखंड के 11 छठ घाट, फारबिसगंज के 10, भरगामा के 08, सिकटी के 21, अररिया के 07, कुर्साकांटा के 37, रानीगंज के 27, जोकीहाट के 20, पलासी के 31 प्रमुख छठ घाटों पर विशेष मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा इन स्थानों पर अलग से चलंत मेडिकल टीम क्रियाशील रहेगी। अन्य छोटे घाटों पर एएनएम जरूरी जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रहेंगी।

अलर्ट मोड में रहेंगे स्वास्थ्य संस्थान-

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये छठ घाटों पर सभी जरूरी इंतजाम उपलब्ध रहेंगे। सूचनाओं के आदान प्रदान में आशाकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा सदर व अनुमंडल अस्पताल के साथ सभी पीएचसी इस दौरान अलर्ट मोड में संचालित होगा। प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी संबंधित प्रखंड व अनुमंडल प्रशासन के संपर्क में रहेंगे। स्वास्थ्य अधिकारियों की विशेष टीम लगातार घाटों का भ्रमण करते हुए उपलब्ध इंतजाम का जायजा लेगी। घाटों पर बने मेडिकल कैंप में विभागीय योजनाओं को व्यापक पैमाने पर प्रचारित करने के बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन