अररिया, रंजीत ठाकुर शनिवार 29 जून 2024 को प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया उज्ज्वल कुमार सिंहा की अध्यक्षता में मिडियशन कमिटी की बैठक की गई। इस बैठक में कमिटी के सदस्य रवि कुमार, ए0डी0जे0-4, अररिया, अमरेन्द्र प्रसाद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया, मो0 मसुद, प्रभारी जी0 पी0 एवं प्रभारी पी0 पी0, अररिया, तपन बनर्जी, अध्यक्ष, अधिवक्ता संध, अररिया, श्रीमती कुमारी वीणा एवं विनित प्रकाश मध्यस्थ अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया उपस्थित हुए।
बैठक में मध्यस्थता हेतु लंबित एवं निष्पादित मामलों पर चर्चा की गई तथा लंबित मामलों के शीध्र निष्पान हेतु निर्देर्शित किया गया। मध्यस्थता के वृहत प्रचार-प्रसार हेतु विधिक जगरुकता शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया उज्ज्वल कुमार सिंहा ने बतलाया कि मध्यस्थता विवादों को समाप्त करने का सबसे सरल एवं प्रभावकारी उपाय है। मध्यस्थता वाद पूर्व मामलों में भी की जा सकती है। लोगों को मध्यस्थता की प्रक्रिया से अपने मामलों को समाप्त करने हेतु अपील की।