बिहार

सदर अस्पताल में भव्या के क्रियान्वयन संबंधी मामलों की हुई समीक्षा

अररिया, रंजीत ठाकुर मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुविधाजनक व प्रभावी बनाने में कारगर साबित हो रहा है। योजना के तहत भव्या एप के माध्मय से मरीजों के स्वास्थ्य रिकार्डस को संधारित करने सहित उपचार संबंधी तमाम प्रक्रियाओं का संधारण डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। योजना को अधिक प्रभावी व कारगर बनाने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक व संबंधित स्टाफ के साथ बैठक कर संबंधित विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने ऑनलाइन कंसल्टेशन, मरीजों के वाइटल्स, दवाओं के वितरण, मरीजों की प्रतिक्षा अवधि जैसे विषयों विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा पहली ओपीडी की समयबद्धता, आईपीडी, इमरजेंसी सेवाएं व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

मरीजों के एवरेज वेटिंग टाइम को कम करने की जरूरत

भव्या एप के क्रियान्वयन संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए राज्यस्तरीय अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने मरीजों के एवरेज वेटिंग टाइम को कम करने के लिये संबंधित अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिये। इसके लिये विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक बेहतर बनाने की बात कही। ताकि मरीजों को ससमय उचित उपचार मिल सके। उन्होंने डिजिटल ट्रेकिंग के माध्यम से अस्पताल की सेवाओं की प्रभावशीलीता का पता लगा कर चिह्नित कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का सुझाव संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया।

Advertisements
Ad 1

अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं की डिजिटल ट्रैकिंग

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के जिला समन्वयक सह डीएमएनई पंकज कुमार ने बताया कि भव्या योजना के तहत अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं की डिजिटल ट्रैकिंग किया जाता है। इससे मरीजों को मिलने वाली सेवाओं का प्रभावी निगरानी संभव दहो पाता है। इसके माध्यम से अस्पताल में मरीजों की एंट्री से लेकर उन्हें दी जाने वाली तमाम दवाएं, चिकित्सकों से उनके मुलाकात का समय सहित उपचार की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से दर्ज किया जाता है। ताकि स्वास्थ्य प्रशाासन को यह पता चल सके कि अस्पतालों में कौन कौन सी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित है। कहां सुधार की जरूरत है। डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल एग्जीक्यूटिव निशार राकिब ने बताया कि भव्या एप के क्रियान्वयन मामले में अररिया राज्य में छठे स्थान पर है। डॉक्टर कंस्लटेशन में पहले, वाइटल टेकिंग में मामले में दूसरे स्थान पर होने की जानकारी उन्होंने दी।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल

error: