क्राइमबिहार

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गांजा और स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की लगातार चल रही कार्रवाई के तहत मंगलवार की रात फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से गांजा और स्मैक के साथ चार लोगों को पकड़ा गया है. इनमें दो आरोपी वयस्क हैं जबकि दो नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पहली कार्रवाई छप्पन भोग के सामने की गई. यहां पुलिस ने मो. नौशाद (उम्र 21 वर्ष), पिता मो. सिराज, निवासी माली गली, यादव टोली, थाना फुलवारीशरीफ को 35 पुड़िया (करीब 150 ग्राम) गांजा, 700 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. उसके साथ मौजूद एक नाबालिग लड़के को भी निरुद्ध किया गया. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1645/25, दिनांक 07.10.2025, धारा 8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisements
Ad 1

दूसरी कार्रवाई एम्स गोलंबर के पास पावर ग्रीड के समीप की गई. यहां पुलिस ने विशु कुमार, पिता अरुण कुमार, को 65 पुड़िया (21.21 ग्राम) स्मैक, 190 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. उसके साथ मौजूद एक और नाबालिग लड़के को भी हिरासत में लिया गया. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1646/25, दिनांक 07.10.2025, धारा 8(सी)/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: