बिहार

मधुरेंद्र ने सीएम और डिप्टी सीएम को दी बधाई

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के दसवीं बार शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से विशेष शुभकामनाएँ दी हैं।

इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर बेहद बारीक नक्काशी करते हुए एक आकर्षक कलाकृति तैयार की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए संदेश लिखा है अब तुम्हारे हवाले बिहार, धन्यवाद सरकार

कलाकृति में दो अन्य वरिष्ठ नेताओं जिन्हें मधुरेंद्र ने शपथ ग्रहण अवसर पर शुभकामना संदेश समर्पित किया के चेहरे भी बारीकी से उकेरे गए हैं। पत्ते पर बनी यह कला न केवल रचनात्मकता का उदाहरण है बल्कि बिहार की नई सरकार के प्रति कलाकार की शुभकामनाओं को भी व्यक्त करती है।

कलाकार ने पत्ती के प्राकृतिक तंतु और नसों को संरक्षित रखते हुए सूक्ष्म कटिंग के माध्यम से प्रभावशाली कलाकृति तैयार की है। कलाकार के अनुसार, यह पत्ती कला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को समर्पित है।

Advertisements
Ad 1

मधुरेंद्र कुमार के अनुसार, यह रचना बिहार के विकास और स्थिर नेतृत्व की आशा को दर्शाती है। इस कलात्मक संदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी सराहना मिल रही है।

अद्वितीय पत्ताछप तकनीक में बनी यह कलाकृति एक बार फिर यह साबित करती है कि मधुरेंद्र अपनी कला के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक घटनाओं को खास अंदाज़ में प्रस्तुत करने में माहिर हैं।

स्थानीय कला प्रेमियों का कहना है कि ऐसे प्रयोगात्मक कार्य बिहार की रचनात्मक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर मजबूत करते हैं। पत्ती कला जैसी सूक्ष्म विधा में राजनीतिक नेतृत्व को दर्शाते हुए बनाई गई यह रचना कलाकार की प्रतिभा और सामाजिक सरोकार दोनों को सामने लाती है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: