उत्तरप्रदेश

146 लोगों के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में वाददायर

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बाजारों में जहां एक तरफ मिलावटखोरी रुकने का नाम नही ले रहा वही दूसरी तरफ, विभाग के द्वारा शासन के निर्देश पर ऐसे लोगो के ख़िलाफ जमकर कार्रवाई की गई।

पिछले एक साल में बलिया खाद्य एवं औषधि विभाग ने मिलावटखोरों के ख़िलाफ ताबड़तोड़ जम कर कार्रवाई की है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि पिछले एक मे विभाग के द्वारा 793 दैनिक निरीक्षण किया गया है।

Advertisements
Ad 1

वहीं 163 जगहों पर छापा मारा गया, 165 नमूने लिए गए। बताया 210 की रिपोर्ट आई है । जिसमें 116 के नमूने मानक के अनुरूप नही पाया गया। जिनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।

बताया कि इस वर्ष 146 लोगों के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों में वाददायर किया गया है। वही एडीएम कोर्ट द्वारा 2 लाख 87 हज़ार का अर्थदण्ड की नोटिस जारी है।

Related posts

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

error: