बिहार

महावीर कैंसर संस्थान के 14 डॉक्टरों की लिस्ट जारी, कोरोना और कैंसर मरीजों को देंगे निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निर्देश पर महावीर कैंसर संस्थान ने कोविड संक्रमण में निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के लिए 14  डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है। कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल नहीं पहुँच पा रहे कैंसर मरीज अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित चिकित्सकों से टेली परामर्श ले सकते हैं। कैंसर मरीज कोविड संबंधित लक्षण होने पर भी संबंधित चिकित्सकों से टेली परामर्श ले सकते हैं। संस्थान के दूरभाष नं 0612-2253956, 7091490890 पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक फोन कर परामर्श लिया जा सकता है। जबकि डाक्टरों के मोबाइल नंबर पर दोपहर 12 से 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.

कोविड संबंधित परामर्श के लिए-

डॉ मुकुल मिश्रा – 9234767037

डॉ दिवाकर 8971342464

डॉ संजय झा 9835091908

डॉ रजनी सिन्हा 7085054922
मेडिकल ऑनकोलाॅजी विभाग

डॉ मनीषा सिंह 9334251100

डॉ अमित कुमार 9711861896
रेडिएशन ऑनकोलाॅजी विभाग

डॉ विनीता त्रिवेदी 9430510575

Advertisements
Ad 2

डॉ रीता रानी 9334088632
सर्जिकल ऑनकोलाॅजी विभाग

डॉ संदीप कुमार 7607959612

डॉ अमर प्रेम 9987465986

डॉ अरिन्दम मंडल 9994051667

डॉ नवीन कुमार 7301740159

डॉ विनय वेंकटरामू 9886538402

डॉ श्रुति खेमका 7766014444

महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलबी सिंह ने बताया कि अस्पताल में आकर जो मरीज दिखाना चाहते हैं उनके लिए पहले की तरह ओपीडी सेवा जारी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज कोरोना संकट के बीच भी कैंसर के इलाज के लिए ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि 300 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सेकाई, कीमोथेरेपी और सर्जरी को मिलाकर लगभग 700 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। विभिन्न जांच के लिए  500 से अधिक मरीज अस्पताल आ रहे हैं।

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया