बिहार

चार साल से फरार शराब कारोबारी बढ़हन मांझी गिरफ्तार, गौरीचक पुलिस की कार्रवाई

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। गौरीचक थाना पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे शराब कारोबारी बढ़हन मांझी को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बढ़हन मांझी, पिता पूणमास मांझी, ग्राम लंका कछुआरा, थाना गौरीचक, जिला पटना का निवासी है और उसके खिलाफ गौरीचक थाना कांड सं. 263/21, दिनांक 11.07.2021, धारा 30(a) बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था.गौरीचक थाना पुलिस ने बताया कि मामले में विधिवत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद भीपुलिस की इस तरह कार्रवाई से इलाके में शराब माफिया के बीच हड़कंप मच गया है।

Advertisements
Ad 1

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बढ़हन मांझी अपने घर पर ही छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने लंका कछुआरा गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बढ़हन मांझी पर शराब बनाने और बेचने का आरोप है और वह पिछले चार साल से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: