फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ के राष्ट्रीय गंज मोहल्ला से लापता हुई मंजय गिरी की दोनों बेटियां फुलवारी शरीफ के ही खोजा इमली के नजदीक पूर्णेन्दु नगर में एक महिला के घर मिल गई। थाना अध्यक्ष एकरार इकरार अहमद ने जब मंजय गिरी को कॉल कर बताया कि दोनों बेटियां पूर्णेन्दु नगर में एक महिला के घर मिल गई है तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और पुलिसकर्मियों का आभार जताया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे ढूंढते ढूंढते पूर्णेन्दु नगर में उस महिला के घर पहुंची जहां दोनों बेटियां गुनगुन और सपना सुरक्षित थी। बताया जाता है कि शनिवार की शाम अचानक दो छोटी-छोटी बच्चियों को भटकता देख घरों में काम करने वाली एक महिला उन्हें अपने घर ले कर चली गई। इधर दोनों बेटियां गुनगुन और सपना जैसे ही अपने माता मंजू देवी और पिता मंजय गिरी के पास पहुंची तो गोद में उछलकर चल गई । दोनों माता-पिता अपने बेटियों को देख खुशी जताते हुए उन्हें प्यार दुलार करने लगे।