तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): निकट वर्ती गांव हालेड के दो धड़ों के बीच हुए भूमि विवाद के कारण हुए झगड़े के बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। पता चला है कि एक गुट के लोग भूमि पर निर्माण कर रहे थे तो दूसरे गुट के लोगों ने उन्हें रोका जिस पर झगड़ा शुरू हो गया। पहले एक गुट के लोग थाने पहुंचे तथा पुलिस को कारवाई करने को कहा कुछ एक्शन होता न देख इन लोगों ने चौक पर ट्रैफिक जाम कर दिया पर पुलिस ने पहुंच कर ट्रैफिक को बहाल करवाया ।तकरीबन डेढ़ घंटे तक आवाजाई में विघ्न पड़ा रहा मामला सुलझाने के लिए डी एस पी रंजीत सिंह वंदेशा तलवाड़ा थाने पहुंचे तथा दिनों पक्ष के लोगों से वार्तालाप किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक समस्या वर्करार रही।
next post