ताजा खबरेंबिहारराजनितिक

पटना पहुंचे लालू यादव, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया

Advertisements
Ad 5

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहली बार आज पटना पहुंचे हैं. जहां पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक आरजेडी समर्थकों की भीड़ भारी संख्या में देखने को मिली.

लालू यादव जिन्दाबाद के नारे लगते रहे. लालू प्रसाद यादव जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास पहुंचे. 

Advertisements
Ad 1

लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले आज दिल्ली से रवाना होने से पहले मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तानाशाह करार दिया। साथ ही वर्ष 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प जताया।

वर्ष 2024 के चुनाव के लिए आगे के रास्ते के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह टिप्पणी की। जनता दल-यूनाइटेड (जद यू) के नेता नीतीश कुमार के बीजेपी को छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने तथा बिहार में महागठबंधन 2 सरकार के सत्ता में आने के बाद लालू की यह पहली टिप्पणी है।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: