फुलवारी शरीफ, अजित : सारण में रोहिणी के लिए फिल्डिंग करने के बाद लालू अब अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी मैदान में पसीना बहा रहे हैं और पाटलिपुत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं.पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ० मीसा भारती के समर्थन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने रथ पर सवार होकर रोड शो करने निकल पड़े. रोड शो के दौरान फुलवारी मे ईशोपुर रॉय चौक, चुनौती कुआं, ग्वालटोली मोहल्ला खानकाह मोड,नया टोला,नोहसा, वाल्मी एम्स मोड़ फुलीया टोला,नकटी भवानी,चिरोरा होकर नौबतपुर के लिए निकल पड़े.
नौबतपुर मे आदमपुर, पीपलावाँ, पीतमाश, कोपा, सिंघारा, नवीनगर उलार रोड, बिक्रम,सीगोड़ी,पाली होकर लालू प्रसाद का रोड शो वापस फुलवारी शरीफ हारून नगर सेक्टर 2 पहुंचा.देर शाम फुलवारी शरीफ के हारून नगर इलाके में भी लालू प्रसाद मुस्लिम मतदाताओं से मिले और उन्हें पाटलिपुत्र से प्रत्याशी बड़ी बेटी मिसा भारती को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की.इस सीट से मीसा भारती का सीधा मुकाबला कभी आरजेडी के बड़े नेता रहे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के साथ है. रामकृपाल यादव ने लगातार दो-दो बार मिसा भारती को हराया है. वहीं इस सीट से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है.लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं.पाटलिपुत्र संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले फुलवारीशरीफ मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता है.
लालू प्रसाद को अच्छी तरह से पता है कि यहां के मुसलमानों का वोट निर्णायक हो सकता है. यही वजह है कि मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए पटना मे फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-शरीया पहुंचे थे. मुस्लिम टोपी पहनकर लालू मुसलमानों को बड़ा संदेश देने पहुंचे थे. इमारत शरिया और खानकाह मुजीबिया से लालू प्रसाद का पुराना रिश्ता रहा है और उनकी अच्छी पकड़ यहां मानी जाती है.वहीं फुलवारी शरीफ से लेकर नौबतपुर तक के मुस्लिम बहुल इलाकों में लालू प्रसाद ने रोड शो किया.रोड शो के दौरान लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. कड़ी धूप के बावजूद लालू प्रसाद अपने रथ में से ही लोगों को हाथ हिला हिला कर अभिवादन किया और इशारों इशारों में मीसा भारती के पक्ष में लहर बनाएं.
हर कुछ दूरी पर लालू प्रसाद को स्वागत के लिए राजद के झंडा बैनर लेकर लोग फूल माला लेकर खड़े नजर आते जहां लालू प्रसाद का रथ रुकता और शीशा थोड़ी देर के लिए खुलता तब लोग फूल माला से लाद देते. लालू प्रसाद सबको हाथ हिलाकर मुस्कुराते हुए कहते लालटेन पर बटन दबाएं मीसा भारती को जिताएं.इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के लिए जनसंपर्क और रोड शो कर लोगों से लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की. रोड शो मे लालू जी का जगह जगह पर स्वागत किया गया और लोगों ने आश्वासत किया कि इस बार सामाजिक न्याय और तेजस्वी जी के कामों पर मुहर लगेगी और सभी से लालू जी ने इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.