झारखण्ड

सजा सुनने से पहले तनाव में लालू, तबीयत और बिगडा

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): बहुचर्चित डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा का एलान होने से पहले रिम्स के पेइंग वार्ड में कैद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पूरे तनाव में दिख रहे हैं. उनकी तबीयत और बिगड़ गयी है. उनके इलाज में लगे डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रही है. उनका सुगर और बीपी फ्लक्चुएट कर रहा है. मालूम हो कि लालू कि किडनी मात्र 20 प्रतिशत ही काम कर रही है. बीपी और सुगर की शिकायत है. हार्ट का ओपन सर्जरी भी हो चुकी है. लालू 18 से 20 तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, रिम्स में उनके इलाज में सात डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. रिम्स के बाहर लालू समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है.
सीबीआई कोर्ट के बाहर राजद के बड़े नेताओं का जमावड़ा
इधर, सीबीआई कोर्ट के बाहर भी राजद के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव और लालू के खासमखास भोला यादव, झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, झारखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, सुरेश पासवान समेत कई अन्य नेता सीबीआई कोर्ट के बाहर देखे जा रहे हैं.

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: