झारखण्ड

रांची समेत राज्यभर के मौसम का जानें हाल

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी रांची सहित राज्यभर के मौसम में अचानक बदलाव होते नजर आ रहे है. जिससे कनकनी और बढ़ रही है. सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे 2-4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले तीन दिनों के दौरान राज्य में सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे की कोहरा या धुंध देखी जा सकती है. मतलब 21 जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध के बाद असमान पूरी तरह साफ रहेगा. सुबह में ठंड लगेगी मगर धूप निकलने से दिन में ठंड से राहत मिलेगी.मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची के आसपास के इलाकों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार 2 दिन हल्की बारिश हो सकती है. 22 जनवरी को रांची के अलावा राज्य के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 23 जनवरी को रांची के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. देवघर में सर्दी का सितम जारी है कड़ाके की ठंड पड़ रही है और देवघर नगर निगम ने कोरोना के कारण अलाव की व्यवस्था बंद कर दी है, ताकि लोग इकट्ठा ना हो जाए. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रहेगी. देवघर के टावर चौक जहां पर श्रद्धालुओं स्थानीय और वाहन चालकों के साथ-साथ दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों की अहले सुबह से ही भीड़ लग जाती थी यान तक कि चाय की दुकानें भी भीड़ अपनी ओर खींच नहीं पा रही है आज वहां सन्नाटा पसरा है. ठंड की वजह से लोग अपनी दिनचर्या काफी देर बाद से शुरू कर रहे हैं.

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: