ताजा खबरेंलाइफ स्टाइल

Jio यूजर्स को मिला तोहफा, अब किसी भी नंबर पर लोकल कॉल्स फ्री

डेस्क: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को नए साल का धमाकेदार तोहफा दिया है। कल यानी 1 जनवरी 2021 से पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर जियो की वॉइस कॉल बिल्कुल फ्री होगी। Jio ने ऐलान किया है कि, 1 जनवरी 2021 से किसी भी नंबर पर सभी लोकल वॉइस कॉल्स फ्री होंगे।

बता दें कि, कुछ महीने पहले ही रिलायंस जियो ने जियो से दूसरे नेटवर्क पर लोकल कॉल्स के लिए पैसे लेना शुरू किया था। हालांकि जियो से जियो पर कॉल हमेशा से फ्री रहा है, लेकिन अब जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करना फिर से फ्री हो जाएगा. हालांकि आपके पास पहले के जो प्लान्स होंगे वो वैसे ही काम करेंगे, यानी आपके प्लान की जितनी वैलिडिटी है अब उसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.

Advertisements
Ad 1

रिलायंस जियो ने कहा, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्देशानुसार 1 जनवरी से सभी घरेलू वॉइस कॉल्स (Domestic Voice Calls) के लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (Interconnect Usage Charge-IUC) खत्म किया जा रहा है, जिसके बाद जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉल फ्री हो जाएगी।

Related posts

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk

पटना में ट्रैफिक जाम को लेकर डीएम-एसएसपी की बैठक, नए रूट और समय तय

News Crime 24 Desk
error: