बिहार

जदयू युवा जिला अध्यक्ष अरवाज रजा का किया गया स्वागत

अररिया, रंजीत ठाकुर। सोमवार को होटल ग्रीन प्लाजा में जनता दल यूनाइटेड अररिया जिलाध्यक्ष श्री आशीष पटेल के अध्यक्षता मे स्वागत समाहरोह आयोजन किया गया, जिसका संचालन इम्तियाज भारती ने किया । इस समाहरोह में नवमनोनीत युवा जिला अध्यक्ष अरवाज रजा को बधाई देते हुऐ जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा की इनके मनोनीयन से युवा जदयू को बल मिलेगा और अररिया जिला में बेहतर रूप से संगठन मजबूती से उभरेगा, साथ ही उन्होंने जनता दल यू के आने वाले कार्यक्रम पोल खोल अभियान की जानकारी दी।

Advertisements
Ad 1

प्रदेश सचिव पवन मिश्रा ने बधाई देते हुऐ कहा की युवा पीढ़ी को झूठ और सच में फर्क करना सीखना होगा व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी से बाहर निकल कर सच्चाई के साथ चलना होगा। कला संस्कृति और खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नौसाद आलम साहब ने बधाई देते हुऐ कहा युवा पीढ़ी को मेहनत कर इस संघठन को और आगे बढ़ाने और नीतीश कुमार के हाथो को मजबूत करना है। सभी को धन्यवाद देते हुऐ जिलाध्यक्ष अरवाज रजा ने कहा वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और अररिया में युवा जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौक़े पर युवा जदयू नेता इम्तियाज भारती, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, डॉ गुड्डू, राजू मंडल, आदित्य, शाहिद, मो तौकीर, तहशीन रजा, ग़ालिब, जिसान, मौलाना फैसल, मो सकिल, राजा, नदीम, दीपक, आफताव,कैफ, सुलेमान, इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: