बिहार

पांच बालू घाटों के मार्ग को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

Advertisements
Ad 5

जमुई(मो० अंजुम आलम): बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने और अवैध बालू के उठाओ पर रोक लगाने को लेकर माइनिंग विभाग और टाउन थाना की पुलिस द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से मंझवे, नवीनगर समेत विभिन्न घाटों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कई घाटों का घूम- घूम कर जायजा लिया गया।साथ ही अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर नदी घाट जाने वाले मार्ग को जेसीबी से अवरुद्ध किया गया ताकि ट्रैक्टर, ट्रक समेत किसी प्रकार का वाहन नदी घाट की और नहीं जा सके जिससे अवैध बालू के उठाओ पर रोक लगा रहे। इसके अलावा गड्ढे के समीप लाल कपड़ा लगाकर लोगों को खतरे से अवगत कराया गया और पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए कियारी यानि रास्ता छोड़ दिया गया है। वहीं पुलिस और माइनिंग विभाग की सख्ती के बाद बालू तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements
Ad 1

बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख ग्रामीणों के बीच भी दहशत व्याप्त हो गई। सदर एसडीपीओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर गौरांक कृष्ण और टाउन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों के द्वारा मंझवे, नवीनगर समेत पांच बालू घाटों पर कार्रवाई की गई है।।।।। इस दौरान बालू घाट तक जाने वाली मार्ग को जेसीबी से ध्वस्त किया गया यानि वाहनों के आवागमन को लेकर बनाए गए मार्ग को हटाया गया। उन्होंने बताया कि माइनिंग विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई से बहुत हद तक बालू माफियाओं पर अंकुश लगेगा और अवैध बालू का उठाव भी बंद होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य बालू घाटों का भी जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए अन्य बालू घाटों पर भी कार्रवाई की जाएगी,साथ ही अवैध बालू के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी भी की जा रही है।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: