क्राइमबिहार

जेठ ने ही कर लिया था नवविवाहिता का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, दो गिरफ्तार!

बिक्रम(आनंद मोहन): विक्रम थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि अपहृता की मां की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को छुड़ा लिया। इस मामले में पीड़िता के जेठ को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला बिक्रम थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का है। खुशबू देवी (20 वर्ष) की शादी नौबतपुर थाना क्षेत्र के अंजवा दरियापुर निवासी मुकेश कुमार से 4 महीना पहले हुई थी। विवाह के बाद से ही आए दिन खुशबू देवी से ससुराल वाले मारपीट एवं झगड़ा करते थे. इससे परेशान होकर उसकी मां रिंकू देवी बेटी को अपने घर ले आई. आरोप है कि खुशबू के मायके आने के बाद से ससुराल वालों की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बीते गुरुवार की शाम जब खुशबू कुछ काम के लिए अपने घर से निकली, तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।पीड़ित महिला की मां ने विक्रम थाने में अपहरण की सूचना दी. साथ ही लिखित आवेदन देते हुए बताया कि ससुराल के लोगों द्वारा ही उसकी बेटी का अपहरण किया गया है. खुशबू की मां ने उसके जेठ सनी और मनी कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया था. विक्रम पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद नौबतपुर थाना क्षेत्र के अंजवा दरियापुर गांव में छापेमारी की. मौके से दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अपहृत महिला को भी बरामद कर लिया गया। विक्रम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विक्रम थाना के एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि सुंदरपुर गांव निवासी रिंकू देवी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था. उन्होंने कहा था कि उनकी शादीशुदा बेटी खुशबू देवी का जेठ सनी और मनी ने अपहरण कर लिया है।’पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की. मौके से खुशबू देवी को बरामद कर लिया गया. साथ ही दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!

जिला पदाधिकारी अररिया के अध्यक्षता में राजस्व विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई

डॉक्टर की लापरवाही से धर्मेंद्र यादव की गई जान उनके परिजनों को मिले मुआवजा : मनोज सोनी