बिहार

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का 3 वर्ष हो गए नहीं हुआ निर्माण कार्य पूर्ण

अररिया, रंजीत ठाकुर  नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अचरा पंचायत में वार्ड संख्या- 12 बजरंगबली मंदिर तोप नवाबगंज से बलुआही धार पार करते हुए अचरा मुख्य सड़क मार्ग तक जानेवाली सड़क में मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत करोड़ों की लागत से 3 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जो अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है। सड़क पर बिछाये गिट्टी और मिट्टी उड़ रहा है। जिससे अवागमन करने में क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कार्य स्थल पर संवेदक के द्वारा योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीण कहते हैं संवेदक कार्य को पूर्ण दिखाकर रफू चक्कर हो गया है। अब जानते है कि ग्रामीणों के बातों में कितनी सच्चाई है। एक बात तो तय है कि समय सीमा के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को दर्शाता है। आखिर विभागीय अधिकारी क्यों नहीं निर्माण किए गए सड़कों का जायजा लेकर कार्य को पूर्ण कराए हैं।

क्या कहते हैं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार :-

Advertisements
Ad 2

इस बाबत कार्यपाल अभियंता फारबिसगंज ने बताया कि संवेदक को ब्लैकलिस्टेड रिसाइंन कर दिया गया है। जल्द ही निविदा कर दूसरे संवेदक से कार्य कराया जाएगा।

Related posts

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विभिन्न प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा सहजता से उपलब्ध

जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन उत्तर बिहार प्रदेशकार्यसमिति की बैठक

नवादा में आगजनी की घटना को जातीय रंग देना गलत : शीला मंडल