तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत आज सरकारी हाई स्कूल अमरोह में डॉ: अनुपिंद्र मठौण एस.एम.ओ.इंचार्ज सी.एच.सी.भोल कलोता की अगुवाई में स्वास्थय विभाग की टीम के द्वारा एक सेमिनार लगया गया जिसमें मेडिकल अफसर डॉ: विशाल धरवाल, हेल्थ इंस्पेक्टर दविंदर,सी.एच.ओ रोज़ी, मेल वर्करज़ पवन कुमार, योगराज और हरभजन सिंह के इलावा आशा वर्कर सुलेंद्रा भी हाजिर हुई। डॉ: मठौण ने बेटिओं से संबंधित सरकारी स्कीमों के बारे में बताया। इस के बाद डॉ: विशाल धरवाल ने विस्तार पूर्वक कन्या भ्रूण हत्या और घटते लिंगानुपात के संबंध में जानकारी दी और अपनी कविता भी पेश की।
इस मौके विद्यार्थियों ने कविता, गीत, पोस्टर-मेकिंग इत्यादि के इलावा उपरोक्त विषय से संबंधित स्किट व लघु-नाटिका पेश करके सबका दिल जीत लिया । डॉ:अनुपिंद्र मठौण और टीम द्वारा अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । अंत में मुख्य-अध्यापक रामभजन चौधरी एवं स्कूल स्टाफ़ द्वारा आई हुई स्वास्थय विभाग की टीम का धन्यवाद किया गया।