पंजाब

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के बारे में दी जानकारी

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत आज सरकारी हाई स्कूल अमरोह में डॉ: अनुपिंद्र मठौण एस.एम.ओ.इंचार्ज सी.एच.सी.भोल कलोता की अगुवाई में स्वास्थय विभाग की टीम के द्वारा एक सेमिनार लगया गया जिसमें मेडिकल अफसर डॉ: विशाल धरवाल, हेल्थ इंस्पेक्टर दविंदर,सी.एच.ओ रोज़ी, मेल वर्करज़ पवन कुमार, योगराज और हरभजन सिंह के इलावा आशा वर्कर सुलेंद्रा भी हाजिर हुई। डॉ: मठौण ने बेटिओं से संबंधित सरकारी स्कीमों के बारे में बताया। इस के बाद डॉ: विशाल धरवाल ने विस्तार पूर्वक कन्या भ्रूण हत्या और घटते लिंगानुपात के संबंध में जानकारी दी और अपनी कविता भी पेश की।

Advertisements
Ad 1

इस मौके विद्यार्थियों ने कविता, गीत, पोस्टर-मेकिंग इत्यादि के इलावा उपरोक्त विषय से संबंधित स्किट व लघु-नाटिका पेश करके सबका दिल जीत लिया । डॉ:अनुपिंद्र मठौण और टीम द्वारा अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । अंत में मुख्य-अध्यापक रामभजन चौधरी एवं स्कूल स्टाफ़ द्वारा आई हुई स्वास्थय विभाग की टीम का धन्यवाद किया गया।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

error: