ताजा खबरें

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल से इंडो – नेपाल व्यापार वार्ता सफल रहा – अशोक

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन एआईजेजीएफ बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा अपनी पत्नी के साथ आज काठमांडू मे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल से उनके आवास पर मुलाकात हुई, साथ मे कृषि मंत्री श्रीमती ज्वालाकुमार शाह जी भी मौजूद थी। वर्मा ने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र से पूरे कैट परिवार यू की तरफ से स्वागत किया।

Advertisements
Ad 1

सर्व प्रथम वर्मा ने प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री को नेपाल मे राष्ट्रीय फल संतरा को घोषित करने पर बधाई दिया।कैट बिहार अध्यक्ष ने बताया कि कृषि व उद्योग के व्यापार को बढ़ावा देने से नेपाल के युवाओं व युवतियों का पलायन रुकेगा और नेपाल आत्मनिर्भर बनेगा।प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द हम कैट/ एआईजेजीएफ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाएगे और उस वार्ता मे मुख्य सचिव व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेगे साथ ही हम अपने उद्योग पालिसी मे भी बदलाव करेगे और बैंकों का भी सहयोग उद्योगपतियों को देंगे।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk
error: