बिहार

इंडियन बैंक शाखा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ पुन : शुभारंभ

नालंदा, राकेश नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित कुमार सिनेमा केंपस में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंडियन बैंक शाखा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पुनः शुभारंभ किया गया इस मौके पर फील्ड जोनल मैनेजर राकेश सहगल, गया जोन अंचल प्रबंधक संतोष कुमार भगत, बिहारशरीफ मुख्य शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक हर्ष रंजन एवं शाखा के ग्राहकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया फील्ड जोनल मैनेजर राकेश सहगल ने बताया कि यह शाखा बहुत पुराने भवन में संचालित थी जिसे आज नए भवन में पुनर्स्थापित किया जा रहा है यहां ग्राहकों को अत्यधिक सुविधाओं के साथ डीएनए व पासबुक प्रिंटर एवं लॉकर कि सुविधा उपलब्ध कराई गई उन्होंने कहा कि पूरे नालंदा जिले में ग्राहकों का हमारा बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है और हम उनके सुविधाओं एवं डिजिटल सुविधाओं प्रदान करने के लिए संकल्पित है

Advertisements
Ad 1

वही जोनल मैनेजर संतोष कुमार भगत ने कहा कि पूरे गया जोन में कल 55 शाखाएं हैं जिसमें नालंदा जिले में 13 शाखाएं हैं जो गया जॉन के नालंदा जिले में सबसे अधिक शाखाएं अवस्थित है हम अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबंध हैं इस शाखा में फूली एयर कंडीशन के साथ-साथ एटीएम विएनऐम मशीन लॉकर एवं डिजिटल सेवा का ग्राहक लाभ उठा सके यह शाखा पूर्ण रूप से मॉडर्न शाखा है बिहारशरीफ मुख्य शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि सीडीएम के माध्यम से लोग रात 9:00 बजे तक अपने पैसे को जमा कर सकेंगे ग्राहकों के लिए अच्छे दरों पर मियादी जमा योजना प्रदान की जा रही है साथ ही साथ उद्यमियों के लिए जीएसटी रिटर्न के आधार पर बिना प्रतिभूति के 25 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करा रही इसके अलावा आवास ऋण कार ऋण के अलावा कस्टमर अपने सुविधा के अनुसार कस्टम ट्रेलर प्रोडक्ट के माध्यम से भी हमसे जुड़ सकते हैं इस मौके पर सोहसराय शाखा के संजय कुमार वर्मा एवं सतीश कुमार अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: